मुजफ्फरपुर में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े RJD नेता की हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी 3 गोलियां; इलाके में तनाव

Monday, Dec 08, 2025-05:29 PM (IST)

RJD leader murdered: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी वारदात सामने आई है, जहां RJD युवा मोर्चा के अध्यक्ष मंटू साह (35) की गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने मंटू साह के सीने में तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। 

दरअसल, यह घटना राम हरि थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौक के पास की है। परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, रमेश राय अपनी बाइक मंटू के घर छोड़कर, मंटू को उसकी बाइक पर साथ लेकर निकला। लगभग 3 किलोमीटर दूर अस्तलाकपुर गांव में सड़क पर पहले से खड़े दो युवकों ने उन्हें घेर लिया। वहीं सड़क पर हमलावरों ने मंटू के सीने में तीन गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही मौके पर मंटू की मौत हो गई। 

दोस्त के ऊपर हत्या का शक, पुलिस ने हिरासत में लिया  

वहीं ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए करीब 4 घंटे तक शव उठाने से इंकार कर दिया। बाद में पुलिस और प्रशासन के समझाने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।  मंटू साह के पिता और परिजनों ने बताया कि सुबह उनका दोस्त रमेश राय घर आया था और मंटू को बाइक से अपने साथ लेकर गया। इसके बाद ही हत्या की खबर मिली। परिवार का आरोप है कि रमेश राय पर ही हत्या कराने का शक है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बताया गया कि रमेश राय कुछ दिन पहले शराब मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया था। 

फॉरेंसिक टीम मौके पर, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस 

घटना की सूचना मिलते ही FSL टीम, रामपुरहरी व मीनापुर थाना पुलिस और DSP पूर्वी अजय वत्स मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से 3 खोखे बरामद किए गए। सड़क किनारे शव और बीच सड़क पर बाइक पड़ी मिली। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static