समस्तीपुर में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी को मारी गोली, अपराधियों ने 50 हजार भी लूटे
Friday, Dec 19, 2025-02:59 PM (IST)
समस्तीपुर: बिहार में समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भुसवर शाहपुर गांव में शुक्रवार को दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास से करीब 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गये।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, रामकृष्णपुर गंज निवासी दिगंबर कुमार एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। वह भुसवर शाहपुर क्षेत्र में ग्राहकों से किस्त की राशि वसूलने के बाद मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाये तीन हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और लूटपाट शुरू कर दी। दिगंबर कुमार की ओर से विरोध किये जाने पर अपराधियों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद अपराधी उनके थैले में रखे लगभग 50 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गये।
इधर घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार महतो ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तुरंत समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घायल युवक के बयान पर पुलिस ने घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

