सारण में ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Saturday, Dec 09, 2023-05:30 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गयी। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के बेछवा थाना क्षेत्र के लहरा गांव निवासी जगदीश सिंह का पुत्र अमरपाल सिंह (18) मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक पर किराये के मकान में रहकर गांव-गांव में घूमकर बैग में चैन लगाने का काम करता था। आज वह सुबह में साइकिल से जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत मौत हो गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।