VIDEO: बेगूसराय में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Friday, Apr 25, 2025-03:52 PM (IST)
बेगूसराय: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है, जहां अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना तेघरा थाना क्षेत्र की NH-28 गौड़ा गांव के पास की है, जहां अज्ञात वाहन की ठोकर से साइकिल सवार 26 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान तेघरा थाना क्षेत्र के पकठैल गांव निवासी गांगो पासवान के 26 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है तो वहीं दूसरी घटना चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र के SH-55 पर बसौना मोड़ के समीप की है...