मुजफ्फरपुर में कोरोना वैक्सीन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, सांसद ने लोगों से की ये अपील

5/9/2021 4:26:54 PM

मुजफ्फरपुरः बिहार में कोरोना के कहर के बीच आज से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वालों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसको लेकर मुजफ्फरपुर जिले में युवाओं के बीच बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है।

वहीं कोरोना के टीका का दूसरा डोज लेने सदर अस्पताल में पहुंचे सांसद अजय निषाद ने डोज लेने के बाद लोगों से अपील करते हुए कहा अपने देश के लिए सभी देशवासी कोविड का वैक्सीन जरूर लें। साथ ही उन्होंने इशारे इशारे में विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि सरकार कोविड वैक्सीन को लेकर लगातार अपील कर रही थी, लेकिन विपक्ष और इसका विरोध करने वालों की अब बोलती बंद है और वे अब खुद लाइन में लगकर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।

कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच सांसद अजय निषाद ने बताया कि अब देश में वैक्सीन की रफ्तार तेज हो गई है। सभी जगहों पर अधिक मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध करा दिया गया है। आमलोग भी अब वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static