"प्रधानमंत्री ने लाख कोशिश की भैंस देखो, लेकिन लोग नौकरी-रोजगार देख रहे", राजद सांसद मनोज झा का PM पर तंज

Saturday, May 11, 2024-05:26 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): इंडी गठबंधन (Indie Alliance) की पीसी के दौरान राजद सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लाख कोशिश की भैंस देखो, लेकिन लोग नौकरी देख रहे हैं, रोजगार देख रहे हैं।

'बहुत जबरदस्त हमें संदेश मिल रहा'
मनोज झा ने कहा कि बहुत जबरदस्त हमें संदेश मिल रहा है और बिहार में एक नारा काफी प्रचलित हो गया है नौकरी मतलब तेजस्वी यादव। यह प्रश्न आपकी ( पीएम मोदी) गारंटी से निकला है। बिहार के गांव-गांव में लोग नौकरी देख रहे हैं...मटन, मछली, भैंस नहीं देख रहे हैं। लाख कोशिश की प्रधानमंत्री ने की भैंस देखो, लेकिन लोग नौकरी देख रहे हैं, रोजगार देख रहे हैं। दूसरी चीज के माध्यम से मैं कहूं कि संविधान कितना खतरे में है, परेशानी में है इसके लिए हमें कुछ प्रोपेगेंडा करने की, प्रचार करने की जरूरत नहीं पड़ी। गांव-गांव तक यह बात पहुंच गई है कि यह लोग अगर आए तो संविधान के बदले गुरु जी गोलवलकर का बंच ऑफ़ थॉट लागू होगा।

'भाजपा के लोगों ने आरक्षण को लेकर फैलाई भ्रांतियां'
राजद नेता ने कहा कि संविधान और आरक्षण को लेकर के जो भ्रांतियां फैलाई गई, वह भाजपा के लोगों ने फैलाई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी गरिमा को भूल गए हैं, इसके कारण आज पूरे देश की जनता आहत है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static