​Jhanjharpur Lok Sabha seat: JDU राज्यसभा सांसद संजय झा ने अपनी मां के साथ डाला वोट, लोगों से की ये अपील

5/7/2024 12:39:30 PM

झंझारपुर: बिहार में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत पांच सीटों झंझारपुर , सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया पर कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार सुबह से मतदान जारी है। मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह नजर आ रहा है। इसी बीच जदयू राज्यसभा सांसद संजय झा (Sanjay Jha) ने अपनी मां के साथ झांझरपुर लोकसभा के गांव अररिया संग्राम में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की।

PunjabKesari

मतदान करने के बाद मीडिया से बातचीत करते संजय झा ने कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार के शासन में चौमुखी विकास हुआ है। बता दें कि झंझारपुर लोकसभा पर कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर एनडीए से जदयू के आरपी मंडल, वीआईपी से सुमन कुमार महासेठ और बसपा से गुलाब यादव सहित 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। झंझारपुर की इस लड़ाई को गुलाब यादव (बीएसपी) त्रिकोणीय बना रहे हैं। झंझारपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 20,03,040 हैं, जिसमें 10,45,444 पुरुष मतदाता हैं और 9,57, 507 महिला मतदाता हैं। वहीं 89 अन्य मतदाता हैं। झंझारपुर में कुल 2037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static