Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में बारिश-बिजली का येलो अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Wednesday, Sep 06, 2023-11:35 AM (IST)

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari


इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, पटना, कैमूर, जहानाबाद, बेगूसराय, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, रोहतास, गया, औरंगाबाद, लखीसराय, भागलपुर, बांका, नवादा,  खगड़िया, मुंगेर और अरवल जिलों में बारिश होने की संभावना है। कुछ क्षेत्रों में यहां बिजली गिरने की आशंका है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शुक्रवार (8 सितंबर) से राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना है।

PunjabKesari

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 की मौत
बता दें कि पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 42 एमएम बारिश पूर्वी चंपारण के लालबेगिया घाट में हुई। इसके अलावा कहीं भारी बारिश देखने को मिली तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी पटना की बात करें तो मंगलवार को पटना में आसमान में पूरे दिन बादल छाए रहे। शाम में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राज्य में सात लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static