Bihar weather update:10 मई से बिहार के कई जिलों में हीट वेव और हॉट डे का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Friday, May 09, 2025-09:02 AM (IST)

Bihar weather update: बिहार के मौसम में अब एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जहां कुछ दिनों पहले तक बारिश और ठंडी हवाएं राहत दे रही थीं, वहीं अब प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज गर्मी और लू का असर दिखने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 08 मई से तापमान में लगातार इजाफा दर्ज किया गया है। गया जिले में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, पटना समेत कई इलाकों में चुभती धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है।

हालांकि सुबह के समय (WeatherAlertBihar)उत्तर बिहार के कुछ जिलों जैसे मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा और समस्तीपुर में हल्की से मध्यम बारिश हुई। गरज के साथ तेज हवा भी चली, जिसकी गति 40 से 50 किमी प्रति घंटा थी। लेकिन बारिश के बाद आसमान साफ हो गया और दिनभर चटक धूप ने मौसम को गर्म बना दिया।

शाम के समय दक्षिण-पश्चिम बिहार के कुछ जिलों—कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल और जहानाबाद—में छिटपुट बारिश दर्ज की गई, लेकिन इससे तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 09 मई को मौसम संतुलित बना रहेगा। हालांकि, 10 मई से गर्मी का असर और तेज हो जाएगा और कई जिलों में लू व हॉट डे की स्थिति बन सकती है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, अब राज्य में पुरवा की बजाय पछुआ हवा का प्रवाह शुरू हो चुका है। ओडिशा क्षेत्र में सक्रिय प्रति चक्रवातीय प्रणाली की वजह से गर्म और शुष्क हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं, जिससे प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तपन बढ़ेगी और मौसम पूरी तरह शुष्क हो जाएगा।

10 मई से लेकर 16 मई तक का समय सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। इस दौरान अधिकतम तापमान 40°C से ऊपर जा सकता है। राज्य के उत्तर-पश्चिमी, उत्तर-मध्य और दक्षिणी क्षेत्रों में लू की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और अरवल के शहरी क्षेत्रों में हीट वेव का गंभीर प्रभाव पड़ सकता है।

वहीं, सीमांचल और पूर्वोत्तर बिहार के जिलों—सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार—में हीट वेव का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहेगा। लेकिन इन जिलों के लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static