Weather Alert: बिहार के इन जिलों में लू का कहर, येलो अलर्ट जारी
Wednesday, May 07, 2025-08:49 AM (IST)

Bihar Weather Update: पिछले दस दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बिहार में गर्मी से राहत दी थी, लेकिन अब मौसम का रुख पूरी तरह बदल गया है। सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक हुई बौछारों के बाद मौसम साफ हो गया और बादलों के साथ धूप की लुकाछिपी देखने को मिली। हल्की ठंडी हवाओं ने जरूर कुछ पल की राहत दी, लेकिन अब लू (Heatwave Alert) और भीषण गर्मी की शुरुआत हो चुकी है।
तेजी से बढ़ेगा तापमान, बारिश की उम्मीद नहीं
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ किया है कि अब राज्य में बारिश की संभावना न के बराबर है। इसके विपरीत, अगले कुछ दिनों में तापमान (Temperature Rise) में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। विभाग के निदेशक आशीष कुमार के अनुसार, दिन का पारा तीन दिनों में 10 डिग्री तक उछल सकता है, वहीं रात का तापमान भी औसतन 6 डिग्री तक चढ़ने की संभावना है। (Temperature Spike Forecast)
गर्मी की चपेट में बिहार, 40-45 डिग्री तक जाएगा पारा
राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। मौसम विभाग ने 9 से 11 मई तक लू (Hot Day Warning) चलने की चेतावनी जारी की है। 9 मई को अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert Bihar) लागू रहेगा और हॉट डे कंडीशन (Hot Weather Conditions) घोषित की गई है।
किन जिलों में कब अलर्ट?
- 10 मई: पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और मधुबनी में लू (Heatwave Impact) चलने की आशंका है।
- 11 मई: बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, जहानाबाद और अरवल में हीट वेव अलर्ट (Heatwave Districts) जारी किया गया है।
दोपहर में बाहर न निकलें, सावधानी जरूरी
मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच घर में ही रहने की सलाह दी है। खासकर बच्चों (Children), बुजुर्गों और बीमार लोगों (Elderly and Sick) के लिए हीट वेव खतरनाक साबित हो सकती है। हाइड्रेशन, हल्के कपड़े (Summer Safety Tips)और छांव में रहना इस दौर में बेहद जरूरी होगा।