Bihar Weather: बिहार में और बढ़ेगी ठंड, इस दिन के बाद कोल्ड वेव का अलर्ट, IMD ने जारी की बड़ी चेतावनी
Monday, Dec 15, 2025-01:10 PM (IST)
Bihar Weather: बिहार में ठंड के बढ़ते प्रकोप के बीच मौसम विभाग (IMD) ने बड़ी चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार, 15 दिसंबर के बाद अगले सात दिनों तक तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की जाएगी। खासतौर पर सुबह और शाम के समय ठंड ज्यादा सताएगी।
22 दिसंबर के बाद कोल्ड वेव की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, 22 दिसंबर के बाद बिहार के कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने की संभावना है। इसके साथ ही कोल्ड डे (Cold Day) जैसे हालात भी बन सकते हैं। ठंड बढ़ने के साथ-साथ बिहार में घने कोहरे की भी आशंका जताई गई है। खासकर सुबह और देर शाम के समय दृश्यता कम रह सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर 17 दिसंबर के बाद बिहार के मौसम पर साफ दिखाई देगा। जिन जिलों में सबसे ज्यादा ठंड की संभावना जताई गई है, उनमें सारण, भागलपुर, बक्सर, गया, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी समेत कई जिले शामिल हैं। इन जिलों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग की सलाह
मौसम विभाग ने बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें। कोहरे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

