गोपालगंज से वापस छपरा लौट रही महिला को पिकअप वैन ने मारी टक्कर, मौत

Sunday, Oct 18, 2020-04:52 PM (IST)

सीवानः बिहार में सीवान जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सारण जिले के नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज सोनारपटटी मुहल्ला निवासी स्वर्ण व्यवसाई वरूण प्रकाश की मां लतिका देवी (65) अपने निजी वाहन से गोपालगंज से वापस छपरा लौट रही थी।

इसी दौरान सीवान जिले में पचरूखी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 531 पर उनके वाहन में एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घायल महिला को उसके परिजन जब इलाज के लिए पटना लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Diksha kanojia

Related News

static