VIDEO: स्वास्थ्य विभाग की पोल खोलती तस्वीरें, सरकारी अस्पताल में महिला ने जमीन पर दिया बच्चे को जन्म

Sunday, Sep 17, 2023-04:37 PM (IST)

मोतिहारी: मोतिहारी से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई है, यहां पर सरकारी अस्पताल में फर्श पर लेटाकर महिला की डिलीवरी करवाने का वीडियो सामने आया है। प्रसव पीड़ित महिला के परिजनों का आरोप है कि यहां प्रसव होने के दौरान और इसके बाद भी अस्पताल के कोई स्वास्थ्यकर्मी यहां नहीं पहुंचे। प्रसव भी मरीज के साथ आई महिलाओं के द्वारा कराया गया. दरअसल रक्सौल के बड़ा परेउआ की एक महिला प्रसव के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची। पीड़िता के अस्पताल पहुंचने पर उसको स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया गया। उसके परिजन महिला को पैदल ही प्रसव कक्ष की ओर ले जाने लगे..तेज दर्द के कारण महिला इमरजेंसी वार्ड के तरफ ही फर्श पर गिर गई और प्रसव पीड़ा होने के कारण महिला ने वहीं बच्चे को जन्म दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static