VIDEO" labor day पर सरकारी दावों की खुली पोल, मजबूरी-मजदूरी में खोया बालपन, कब Child labour से मुक्त होगा Bihar?
Friday, May 02, 2025-05:54 PM (IST)
बेगूसराय: बाल मजदूरी करना अपराध है लेकिन क्या सरकारी स्तर पर वैसे बाल मजदूरों को आज तक चिन्हित किया जा सका है जो अपने घर की तंगहाली और परिजनों के पेट की आग बुझाने के लिए छोटी सी उम्र में मजदूरी करते हैं..बेगूसराय के विभिन्न क्षेत्रों में बाल मजदूरों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है और बालपन का भविष्य दांव पर लगा है..