Sarkari Naukri 2025: बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती, 17,000 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरु
Sunday, Apr 27, 2025-09:58 AM (IST)

Sarkari Naukri 2025: बिहार में सरकारी नौकरी (Government Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती निकली है। मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने बताया कि विभाग में 17,092 नए पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है।
पांडेय ने शनिवार को बताया कि नई बहालियां बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) की ओर से की जा रही हैं। जिसमें लिखित प्रतियोगी परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बंपर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया गया है। वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ)- 4500 , विशेषज्ञ चिकित्सक - 638 एवं मेडिकल ऑफिसर प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र - 565 की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं।
इन पदों पर होगी बहाली
पांडेय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में जो नई बहालियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं। उनके अलावे हाल के दिनों में निकाली गई, रिक्तियों को मिलाकर कुल 35,383 नई बहालियों की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। बीपीएससी, बीटीएससी व एनएचएम के तहत बहाली प्रक्रियाधीन हैं। जिनमें बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के तहत सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी - 667, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी - 3,623, दंत चिकित्सक - 808, फॉर्मासिस्ट - 2,473, लैब टेक्नीनिशयन - 2,969, एक्स - रे टेक्नीशियन - 1,232, ईसीजी टेक्नीशियन - 242, शल्य कक्ष सहायक -1,683, ड्रेसर - 3,326, फाईलेरिया निरीक्षक - 69, कीट संग्रहकर्ता - 53 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन निकाला जा चुका है। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के तहत सहायक प्राध्यापक - 1,711 के लिए विज्ञापन प्रकाशित किए गए हैं।