2206 रिक्त पदों पर चयन की प्रक्रिया शुरू: अक्षर आँचल योजना के तहत शिक्षा सेवकों की बहाली का विस्तृत वर्क कैलेंडर जारी
Monday, Apr 14, 2025-02:21 PM (IST)

पटना:राज्य सरकार ने महादलित, दलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग के लिए चलाई जा रही अक्षर आँचल योजना के अंतर्गत शिक्षा सेवक/शिक्षा सेवक (तालीमी मरकज) के रिक्त 2206 पदों पर चयन प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए सख्त समयबद्ध वर्क कैलेंडर जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र भेजते हुए इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है।
यह चयन प्रक्रिया उन पदों पर लागू होगी जहाँ पूर्व में चयन नहीं हो सका है या सेवा विवाद न्यायालयों में लंबित हैं। चयन की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 2018 की मार्गदर्शिका के अनुसार सभी कार्यों का निष्पादन किया जाएगा।
दो चरणों में होगा चयन:
- जहाँ सर्वेक्षण पूरा हो चुका है, वहाँ चयन की अंतिम तिथि 15 जून 2025 निर्धारित की गई है।
- जहाँ सर्वेक्षण अधूरा है, वहाँ प्रक्रिया 30 जून 2025 तक पूरी की जाएगी।
प्रमुख गतिविधियाँ और तिथियाँ:
- रिक्ति निर्धारण, समिति गठन, विज्ञापन प्रकाशन से लेकर
- आवेदन प्राप्ति, मेधा सूची निर्माण, आपत्ति निवारण और
- प्रशिक्षण व नियोजन पत्र वितरण तक हर कार्य के लिए तय की गई है निर्धारित समयसीमा।
समिति गठन से लेकर नियोजन पत्र वितरण तक की जिम्मेदारी
संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (साक्षरता), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, और चिह्नित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को मिली है। साथ ही चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी सूचनाएं सार्वजनिक स्थलों व वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी। राज्य सरकार का यह कदम शिक्षा के क्षेत्र में सामाजिक न्याय की दिशा में एक बड़ा प्रयास माना जा रहा है।