बिहार में 60 प्रतिशत लोग भूमिहीन, सरकार द्वारा मिलनी चाहिए जमीन: प्रशांत किशोर

Monday, Apr 28, 2025-05:56 PM (IST)

Prashant Kishor: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने सोमवार को कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत लोग भूमिहीन (Landless) हैं और उन्हें सरकार द्वारा जमीन दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में भूमिहीन लोगों की संख्या देश में सबसे अधिक है। 

"भूमि सर्वेक्षण करना समय की मांग"
किशोर ने संवाददाताओं से कहा कि बिहार में भूमिहीन लोगों की संख्या देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि बिहार में 60 प्रतिशत भूमिहीन लोग हैं और दलितों (उत्पीड़ितों) में यह आंकड़ा राज्य में 86 प्रतिशत है। जन सुराज के संस्थापक ने कहा, "बिहार में सभी भूमिहीन लोगों को सरकार द्वारा भूमि दी जानी चाहिए और भूमि सर्वेक्षण करना समय की मांग है।" 

प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह विस्तृत जानकारी एकत्र करने के लिए भूमि सर्वेक्षण करेगी, ताकि सभी को न्याय मिल सके, खासकर उन लोगों को जो विकास के पथ पर पीछे रह गए हैं। भूमिहीन लोगों की संख्या को 20 से 25 प्रतिशत तक लाया जाना चाहिए और भूमिहीनों को भूमि देने के लिए किसी की भूमि छीनने की कोई आवश्यकता नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static