बिहार में भूमिहीनों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार जमीन खरीदने के लिए देगी एक- एक लाख रूपये

Thursday, Apr 17, 2025-03:54 PM (IST)

Bihar News: बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा है कि बिहार के भूमिहीनों को सरकार की ओर से जमीन खरीदने के लिए एक-एक लाख रुपये दिए जायेंगे। 

"अब-तक एक लाख 24 हजार भूमिहीन व्यक्तियों को चिह्नित किया गया"

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने गुरुवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पंचायतों में भूमिहीन सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत अब-तक एक लाख 24 हजार भूमिहीन व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है। 

संजय सरावगी ने कहा कि जो भी भूमिहीन व्यक्ति है उन्हें सरकार द्वारा या तो जमीन दी जायेगी या एक-एक लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी। सरावगी ने कहा कि प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है। यदि इस कार्य मे कोई भी पदाधिकारी कोताही बरतेंगे तो उनके विरुद्ध सख्त कारर्वाई की जायेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static