Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल का अभिभाषण, द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी नीतीश सरकार

Wednesday, Dec 03, 2025-09:35 AM (IST)

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन यानी आज बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण देंगे। यह अभिभाषण विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में होगा, जिसमें नयी सरकार की नीतियों, प्राथमिकताओं और विकास योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी। राज्यपाल अपने अभिभाषण में सरकार के एजेंडे, अब तक की उपलब्धियों और आगामी कार्यक्रमों का ब्यौरा देंगे। रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचा विकास, कृषि क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण और सामाजिक कल्याण योजनाओं पर विशेष जोर रहने की संभावना है। 

2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट होगा पेश

अभिभाषण के बाद राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सदन में पेश करेगी, जिससे नयी योजनाओं को गति देने और लंबित कार्यों को पूरा करने की मंशा स्पष्ट होगी। अभिभाषण के पश्चात सदन में उस पर विस्तृत चर्चा भी होगी। विपक्ष सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यों पर सवाल उठाने की तैयारी में है, जबकि सरकार इस चर्चा के माध्यम से पिछले महीनों की उपलब्धियों के साथ-साथ अगले वित्तीय वर्ष की प्राथमिकताओं को मजबूती से सामने रखेगी। 

नरेंद्र नारायण यादव का विधानसभा उपाध्यक्ष निर्विरोध चुना जाना तय

मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता एवं प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने नामांकन दाखिल किया। विपक्ष की ओर से किसी उम्मीदवार द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने के कारण उनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है। उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की प्रक्रिया चार दिसंबर को पूरी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static