Gopalganj News: पति की मौत के बाद पत्नी चला रही थी सेक्स रैकेट का धंधा, 2 महिला समेत 8 गिरफ्तार

Friday, Jun 02, 2023-03:02 PM (IST)

Gopalganj News: बिहार में गोपालगंज पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एसपी स्वर्णप्रभा की अगुवाई में की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 2 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक महिला ही इस पूरे सेक्स रैकेट को चला रही थी।

PunjabKesari

8 लोगों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, मामला नगर थाना इलाके के सुपर मार्केट के पास का है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपर मार्केट के पास एक घर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस घर में दबिश दी और 2 महिलाओं समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़ी गई एक महिला का नाम गोबी खातून है, जोकि इस पूरे सेक्स रैकेट को चला रही थी। पति की मौत के बाद से उसने ये सेक्स रैकेट खोल लिया था।

PunjabKesari

लंबे समय से चल रहा था सेक्स रैकेट
वहीं मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 मोबाइल फोन और 5 वाहन बरामद किए गए हैं। इसके अतिरिक्त पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि इस घर में सेक्स रैकेट लंबे समय से चल रहा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static