दोस्त की पत्नी से था अवैध प्रेम संबंध...पति ने किया कत्ल, शादी के 2 महीने पहले निकला जनाजा

Saturday, Apr 26, 2025-02:18 PM (IST)

Motihari Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर प्रेम प्रसंग में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

दोस्त बना जान का दुश्मन
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के  रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 स्थित मलंग बाबा मंदिर के पास का है। मृतक की पहचान रघुनाथपुर निवासी भोला अंसारी के पुत्र मुस्तफा अंसारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मुस्तफा अंसारी का अपने दोस्त सुधीर साहनी की पत्नी के साथ अवैध प्रेम संबंध था। इसी को लेकर दोनों के बीच तनाव चल रहा था। इसी बीच मुस्तफा अंसारी को रास्ते से हटाने के लिए उसके दोस्त ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि उन्होंने घर लौटने के दौरान देखा कि सुधीर साहनी भाई पर चाकू से हमला कर रहा है। भाई को बचाने गया तो उसने मुझ पर हमला करने की कोशिश की। मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी तो आरोपी फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि 18 जून को मृतक मुस्तफा अंसारी की शादी होने वाली थी, लेकिन शादी से पहले उसका जनाजा निकला। वहीं,  इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।












 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static