अवैध संबंध और प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या...फिर गड्ढे में दफनाया शव; कातिल पत्नी का खुला खौफनाक राज

Thursday, Apr 24, 2025-02:07 PM (IST)

Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या (Wife Murdered Her Husband) कर दी। इतना ही नहीं, फिर शव को झाड़ियों में बने गड्ढे में दफना दिया। वहीं, अब पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक, मामला नालंदा के राजगीर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव का है। मृतक की पहचान महादेवपुर निवासी राजीव सिंह उर्फ नागा सिंह के रूप में हुई है। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 29 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुत्ते झाड़ियों में किसी शव को नोंच रहे हैं। इसके बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहले यह मामला जमीन से जुड़ा हुआ लग रहा था, लेकिन अब पुलिस ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में मृतक की पत्नी संध्या देवी ने बताया कि उसका अपने पड़ोसी दीपक कुमार उर्फ छोटू के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। उसका पति शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर महिला ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची।

आरोपी पत्नी गिरफ्तार
वहीं, मौका पाकर तीनों ने राजीव की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को गांव के पास झाड़ियों में एक गड्ढे में दफना दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी। इधर, पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी संध्या देवी (25) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।










 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static