क्या है सर्कुलर आवास, जिसे राबड़ी देवी को 20 साल बाद करना पड़ रहा खाली? सामने आई ये बड़ी वजह
Wednesday, Nov 26, 2025-01:34 PM (IST)
Rabri Devi Government Bungalow: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी को भवन निर्माण विभाग ने मंगलवार को नया सरकारी आवास आवंटित किया। विभाग के आदेश के अनुसार राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में किया गया है। यह आवास उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत दिया गया है, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का आवास उनके नाम से आवंटित था। भवन निर्माण विभाग की ओर से मंगलवार को मंत्रियों और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के लिए नए सरकारी आवासों का आवंटन जारी किया गया।
जानिए क्यों दिया गया नोटिस?
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड के सरकारी आवास में पिछले 20 साल से रह रहीं थीं। विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-संपदा पदाधिकारी शिव रंजन द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि राबड़ी देवी अब नेता प्रतिपक्ष पद पर हैं, इसलिए नियमों के अनुसार उनका आवास परिवर्तन आवश्यक है। राबड़ी देवी वर्ष 2005 से 10 सर्कुलर रोड में रह रही थीं लेकिन अब उन्हें इसे खाली करना होगा। हार्डिंग रोड स्थित नया आवास वीआईपी जोन में है और नेता प्रतिपक्ष के लिए निर्धारित सुरक्षा और सुविधाओं के अनुरूप है।

