Bihar Election 2025: वोटिंग के दौरान अररिया में बवाल; कांग्रेस और BJP समर्थकों के बीच झड़प, सामने आई ये वजह
Tuesday, Nov 11, 2025-02:50 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण (Bihar Election 2025 Phase 2 Voting) का मतदान हो रहा है। इसी बीच अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पर एक मतदान केंद्र पर कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। कांग्रेस समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा समर्थकों ने कांग्रेस मतदाताओं की पिटाई करने का आह्वान किया था।
वहीं, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान अरवल में बूथ संख्या 189 के पीठासीन पदाधिकारी अरविंद कुमार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर, बगहा में आज करीब 15 हजार वोटर्स ने पानी-सड़क- पूल की मांग को लेकर वोट बहिष्कार किया है। इसके साथ ही बांका, अररिया, रोहतास में भी मतदान के बहिष्कार की खबरें आ रही हैं। जहां तक अप्रिय घटनाओं की बात है, चुनाव के दौरान जहानाबाद में दो गुटों के बीच झड़प में 4 लोग घायल हो गए हैं। सूचना के अनुसार मतदान को लेकर बूथ संख्या 220 दो दलों के कार्यकर्ता भिड़ गए। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया।

