भोजपुर में बैंक जा रही JDU नेत्री पर जानलेवा हमला...बदमाशों ने पीठ में घोंपा चाकू, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Tuesday, Nov 25, 2025-02:56 PM (IST)

Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पर बदमाशों ने जेडीयू नेत्री पर चाकू से हमला किया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। फिलहाल, उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव का है। यहां जेडीयू नेत्री लीलावती उर्फ सोनम पटेल पर जानलेवा हमला किया गया। सोनम पटेल जेडीयू की कोईलवर प्रखंड की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर वह गांव स्थित बैंक जा रही थी, तभी अचानक पीछे से आए हमलावर ने उनपर चाकू से हमला किया। चाकू सोनम पटेल के पीठ में घोंपी गई, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुराने विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वहीं, इस हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static