गजब! सिर्फ 27 वोट से जीते JDU उम्मीदवार राधा चरण साह, मामूली अंतर से बची लाज।। Bihar Election Result 2025

Saturday, Nov 15, 2025-11:45 AM (IST)

Bihar Election Result 2025: सत्तारूढ़ राजग ने शुक्रवार को बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में 202 सीट जीतकर शानदार जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग ने सभी सीटों के चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग के अनुसार, भाजपा 89 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। उसकी सहयोगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने 85 सीट जीती हैं। हालांकि, कुछ ऐसी सीटें भी रही, जहां हार-जीत का अंतर बहुत कम रहा। उनमें से एक सीट है- संदेश विधानसभा सीट।

मामूली अंतर से बची लाज
संदेश विधानसभा सीट पर जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार राधा चरण साह (Radha Charan Shah) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार दीपू सिंह (Deepu Singh) के बीच कांटे की टक्कर हुई। राधा चरण साह ने सिर्फ 27 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्हें कुल 80,598 वोट मिले, जबकि दीपू सिंह को 80,571 वोट प्राप्त हुए। इसके साथ ही सबसे कम वोटों के अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार राधा चरण साह हैं।

बता दें कि भाजपा और जदयू ने 101-101 सीट पर चुनाव लड़ा था, जबकि उनकी सहयोगी लोजपा (रामविलास) ने 28 सीट पर उम्मीदवार खड़े किए थे। ‘इंडिया' गठबंधन में, राजद ने 141 सीट पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने 61 और भाकपा (माले) लिबरेशन ने 20 सीट पर चुनाव लड़ा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static