नीतीश कुमार चुने गए JDU विधायक दल के नेता, कल लेंगे CM पद की शपथ

Wednesday, Nov 19, 2025-11:50 AM (IST)

Bihar Govt Formation: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जनता दल यूनाइटेड (JDU) विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 01,अणे मार्ग पर आयोजित जदयू के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया।

हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी हैं- मनोरमा देवी
सूत्रों के अनुसार इस अवसर पर नीतीश कुमार ने चुनाव के दौरान जदयू की सफलता जे जुड़े अपने संस्मरण साझा किए और प्रदेश की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया। वही, विधायक दल की बैठक से पहले जेडी(यू) नेता मनोरमा देवी ने कहा, "...यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है। हमारे अभिभावक नीतीश कुमार जी हैं और वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे।"इझर, विधायक दल की बैठक से पहले जदयू नेता मनोज यादव ने कहा, "मैं बांका के लोगों को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने विकास को प्राथमिकता दी है।"

बता दें कि कल पटना के गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह है। नीतीश कुमार कल दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। आज वह राजभवन जाकर अपना इस्तीफा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपेंगे। साथ ही नई सरकार बनाने का भी दावा पेश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static