Bihar Politics: पूर्व मुख्यमंत्री Rabri Devi को 10 सर्कुलर रोड का सरकारी आवास करना पड़ेगा खाली, जानिए अब कहां मिला बंगला

Tuesday, Nov 25, 2025-08:17 PM (IST)

पटना (विकास कुमार): बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को अपना 10 सर्कुलर रोड का सरकारी आवास खाली करना होगा। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग ने इसको लेकर एक आदेश जारी कर दिया है। राबड़ी देवी को बिहार विधान परिषद के सदस्यों के लिए 39 हार्डिंग रोड का आवास आवंटित किया गया है। राबड़ी देवी लंबे समय से 10 सर्कुलर रोड वाले आवास में रह रही थीं। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी 10 सर्कुलर रोड के सरकारी आवास में पिछले 20 साल से रह रहीं थीं।
 
भवन निर्माण विभाग के इस आदेश के पर आरजेडी ने सरकार की नीति और नीयत पर सवाल उठाया है। आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि, ‘सरकार परेशान करने की नीयत से ऐसा कर रही है।यह किसके इशारे पर हो रहा है यह सबको पता है। आखिर 20 वर्षों बाद ऐसी क्याी आपदा आ गई है कि राबड़ी देवी को आवास खाली करने को कहा गया है। सरकार स्पष्ट करे कि उनसे यह आवास क्यों खाली कराया जा रहा है।यह भी बताए कि उन्हें यह आवास आवंटित क्यों किया गया था’। 

PunjabKesari

10 सर्कुलर रोड पर लंबे समय से रह रहा था लालू परिवार

पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास लंबे अरसे से लालू परिवार का ठिकाना रहा है। यह आवास उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर आवंटित किया गया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें विपक्ष के नेता के तौर पर यह आवास आवंटित किया गया था। 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास आरजेडी और महागठबंधन की राजनीति का सेंटर प्वाइंट था। 

राबड़ी देवी का नया पता होगा 39 हार्डिंग रोड

भवन निर्माण विभाग ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को 39 हार्डिंग रोड का नया आवास आवंटित किया है। 39 हार्डिंग रोड का आवास उन्हें विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की हैसियत से दिया गया है। इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के संयुक्त सचिव-सह-भू-सम्पदा पदाधिकारी शिव रंजन ने औपचारिक आदेश जारी कर दिया है। 

PunjabKesari

20 साल बाद बदला राबड़ी देवी के घर का पता

20 साल बाद राबड़ी देवी को अपना आवास बदलना होगा। वहीं इस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर राबड़ी देवी को आवास खाली करने का आदेश हुआ है तो उन्हें तुरंत इसका पालन करना चाहिए। नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे अपने परिवार के 'ट्रैक रिकॉर्ड' की तरह किसी सरकारी संपत्ति की चोरी या नुकसान नहीं करेंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static