VIDEO: रोहतास की ‘वायरल गर्ल’ सलोनी बनी DEO, कहा- मैं शिक्षा को और मजबूत बनाऊंगी
Sunday, Jan 01, 2023-01:57 PM (IST)
रोहतास: बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) में नशा के खिलाफ गीत गाने वाली वायरल गर्ल (Viral Girl) सलोनी कुमारी (Saloni Kumari) एक दिन की जिला शिक्षा पदाधिकारी बनीं। सलोनी को सम्मान देने के लिए सासाराम के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने उसे अपने कक्ष में बुलाकर सम्मानित किया। साथ ही उसे DEO की कुर्सी पर भी बैठाया। वहीं विभाग की ओर से सलोनी को संगीत की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इस पर सलोनी ने कहा कि सभी नशा से दूर रहें और पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान दें।