VIDEO: ‘अमेरिका को बाप बनने नहीं दिया जाय..युद्धविराम हो लेकिन भारत की शर्तों पर’, Pappu Yadav की अपील
Sunday, May 11, 2025-03:39 PM (IST)
बिहार डेस्क: सांसद पप्पू यादव ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, जिस देश में ट्यूट पर पंचायती होती हो, जो ट्रंप दूसरों की कृपा पर चुनाव जीता हो वह हमारा भाग्य विधाता बन रहा है। हमारी सेना को जब फ्री हैंड किया गया तो फिर अंकुश क्यों लगाए। आज देश की जनता को इंदिरा गांधी जैसे नेता की जरूरत है.....