मोतिहारी में ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला, एक उपनिरीक्षक समेत 2 पुलिसकर्मी घायल

Friday, Nov 01, 2024-06:16 PM (IST)

मोतिहारी: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के पहाड़पुर इलाके में ग्रामीणों ने शुक्रवार को एक उपनिरीक्षक समेत दो पुलिसकर्मियों पर हमला किया, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

मोतिहारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान के मुताबिक, पहाड़पुर थाने से पुलिस की एक टीम अपहृता की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लिपनी गांव गई थी, जहां शम्भु प्रसाद एवं उनके परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। बयान के अनुसार, इस हमले में प्रशिक्षु पुलिस आरक्षी निरीक्षक सोनू कुमार एवं गृहरक्षक मुन्ना कुमार पासवान जख्मी हो गए। इस संदर्भ में सात नामजद एवं 10-15 अज्ञात लोगों के विरूद्ध पहाड़पुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अनिता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया और विधिक प्रक्रिया के तहत उसे जेल भेज दिया गया है।

बयान के अनुसार, पहाड़पुर थानाध्यक्ष का वेतन रोककर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। घायल पुलिसकर्मियों के बचाव में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को भेजने में कथित रूप से शिथिलता बरतने को लेकर अरेराज अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अरेराज अनुमंडल पुलिस अधिकारी से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है। बयान के अनुसार सभी हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए 5000 रूपये की इनाम राशि की घोषणा की गई है। उक्त कांड में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static