VIDEO: Bhojpur में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया ग्राम कचहरी सचिव, अंचल कार्यालय में मचा हड़कंप
Thursday, Feb 02, 2023-01:02 PM (IST)
भोजपुरः बड़ी खबर भोजपुर जिले से सामने आई है, जहां निगरानी विभाग की टीम ने ग्राम कचहरी सचिव मंतोष कुमार को जगदीशपुर से करीब 10 हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक इमरान अली नामक व्यक्ति से दाखिल खारिज के लिए मंतोष कुमार ने 10 हजार रूपए की मांग की थी, जिसकी सूचना इमरान अली ने निगरानी विभाग को दी थी। सूचना पाकर निगरानी ने डीएसपी आलोक कुमार के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन कर राजस्व अधिकारी के अंदर काम कर रहे ग्राम कचहरी सचिव मंतोष कुमार राम को 10 हजार घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।