VIDEO: HAM नेता का अपहरण, मां बोली-''विकास कुमार को उठा ले गया डब्लू यादव’
Monday, May 26, 2025-04:02 PM (IST)
बेगूसराय: बेगूसराय में हथियार बंद बदमाशों ने फायरिंग करते हुए हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष का अपहरण कर लिया। 24 घंटे बाद भी नेता का कोई अता पता नहीं चल पाया है..घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि देर रात सरपंच का पति कुख्यात बदमाश डब्लू यादव एक दर्जन साथियों के साथ हम नेता के घर के पास पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए विकास कुमार का अपहरण कर लिया....