VIDEO: कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के कई ठिकानों पर एक साथ EOU की छापेमारी, मचा हड़कंप
Friday, Jul 11, 2025-03:53 PM (IST)
सहरसा: बीएसईआईडीसी सहरसा की कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त होने के बाद EOU की टीम ने एक्सक्यूटिव इंजीनियर, प्रमोद कुमार के ठिकानों पर रेड मारी। वहीं सहरसा, पटना, सीतामढ़ी सहित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी हुई। जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति के आलोक में यह कार्रवाई की गई है, जहां प्रमोद कुमार के कई ठिकानों पर रेड मारी गई है। वहीं सहरसा के कुल तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई, जहां से कई कागजात भी बरामद किया गया है। जिसके सत्यापन के लिए जांच की जा रही है...