दर्दनाक हादसाः नवजात को अस्पताल से देख घर लौट रही मां को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

Sunday, Jun 25, 2023-01:16 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया।

PunjabKesari

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
जानकारी के मुताबिक, घटना ज़िले के सदर थाना क्षेत्र  गोबरसही- डुमरी रोड की है। मृतका की पहचान वैशाली ज़िले के थाना क्षेत्र के मंसूरपुर निवासी संदीप कुमार की पत्नी दीपमाला के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रविवार अहले सुबह संदीप पत्नी दीपमाला के साथ अपने नवजात शिशु से मिलकर अस्पताल से ससुराल जा रहा था। इसी बीच सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही- डुमरी रोड पर एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई है। इसके बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।

PunjabKesari

1 साल पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि संदीप कुमार की शादी 2022 को मुजफ्फरपुर ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी दीपमाला से हुई थी। इसके बाद 2023 को उनको एक बेटा हुआ है। जन्म के बाद बच्चे को जॉन्डिस हो गया। जिसकी वजह से वो छपरा स्थित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है। वहीं, रविवार को संदीप कुमार पत्नी के साथ नवजात शिशु से मिलकर अस्पताल से अपने ससुराल लौट रहा था। उसी दौरान ये हादसा हुआ।  इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static