Bhojpur News: बहन और दोस्त से मिलकर लौट रहे चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
Wednesday, Sep 20, 2023-01:50 PM (IST)

भोजपुर: बिहार में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है। आए दिन लोग तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर असमय ही मौत के शिकार हो रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां पर भीषण सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई।
सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के मनभावन होटल के समीप की है। मृतकों की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी संजीत कुमार (19) एवं दूसरा उसी गांव का निवासी पुत्र राहुल कुमार(19) के रूप में हुई है। संजीत रिश्ते में राहुल का चाचा लगता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राहुल अपनी बहन और चाचा संजीत अपने दोस्त से मिलकर एक साथ बाइक से गांव आ रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक सवार चाचा-भतीजे को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे चाचा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भतीजे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।