Indo Nepal Border News: इंडो-नेपाल सीमा पर बवाल, वाहन परिचालन बंद होने पर सड़कों पर उतरे लोग

Tuesday, Dec 16, 2025-08:57 AM (IST)

Indo Nepal Border News: बिहार के मोतिहारी जिले के घोड़ासहन स्थित बैद्यनाथपुर–खाप इंडो-नेपाल बॉर्डर पर चार चक्का वाहनों का आवागमन शुरू कराने की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने बॉर्डर पर टेंट और समियाना लगाकर प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और भारत से नेपाल को जोड़ने वाली सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया गया है।

कोरोना से पहले चालू था आवागमन, अब तक नहीं खुला बॉर्डर

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि कोरोना महामारी से पहले इस बॉर्डर से चार पहिया वाहनों का नियमित परिचालन होता था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इसे बंद कर दिया गया। हैरानी की बात यह है कि अन्य कई इंडो-नेपाल बॉर्डरों से वाहन परिचालन शुरू हो चुका है, लेकिन बैद्यनाथपुर–खाप बॉर्डर अब भी बंद है, जिससे सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

5 किलोमीटर की दूरी के लिए 25 से 50 किमी का चक्कर

स्थानीय लोगों ने बताया कि रिश्तेदारी, शादी-विवाह या किसी आपात स्थिति में नेपाल जाने के लिए उन्हें 25 किलोमीटर दूर गौर बॉर्डर या 50 किलोमीटर दूर बीरगंज बॉर्डर से होकर जाना पड़ता है। यानी महज 5 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 25 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है।

सीमा नाका संघर्ष समिति के बैनर तले अनशन शुरू

नेपाल के रौतहट जिले के रामपुर खाप निवासी और पूर्व शिक्षक मोहम्मद तजमुल हक अपनी मांगों को लेकर सीमा नाका संघर्ष समिति के बैनर तले आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। पूर्व उपप्रधान जगतलाल यादव ने कहा कि भारत और नेपाल के बीच वर्षों पुराना “बेटी-रोटी का रिश्ता” है, लेकिन बॉर्डर बंद रहने से सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर असर पड़ रहा है।

छोटी भंसार और नियमित परिचालन की लंबे समय से मांग

संघर्ष समिति के कोषाध्यक्ष साहेब शाह ने बताया कि छोटी भंसार (लोकल कस्टम) शुरू करने और वाहन परिचालन बहाल करने की मांग पिछले एक साल से अधिक समय से की जा रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

नेपाल की राजनीतिक पार्टियों का भी मिला समर्थन

प्रदर्शन के दौरान परोहा नगरपालिका क्षेत्र के लोगों ने बांस लगाकर बॉर्डर मार्ग को घेर दिया। इस आंदोलन को नेपाल के रौतहट सांसद किरण शाह समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं का समर्थन भी मिल रहा है।

प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल

आंदोलन में मोहम्मद कपिल अंजुम (वार्ड अध्यक्ष, परोहा नगरपालिका), मोहम्मद वसी अख्तर, जुल्फिकार आलम, नदीम नैयर, साहेब शाह, इकबाल शाह, नागेंद्र साहनी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, आंदोलन जारी रहेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static