IAS Transfer News: नीतीश सरकार ने जारी की दूसरी IAS ट्रांसफर लिस्ट, अहम विभागों में किये बड़े बदलाव

Monday, Dec 08, 2025-08:40 PM (IST)

IAS Transfer News: नई सरकार के गठन के बाद राज्य प्रशासन में बड़े स्तर पर बदलाव जारी हैं। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने IAS अधिकारियों की दूसरी ट्रांसफर-पोस्टिंग लिस्ट जारी कर दी है। इससे पहले आई पहली सूची में 13 जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया था, जबकि नई सूची में कई विभागों के सचिव और प्रधान सचिव स्तर के अधिकारियों को पुनः नियुक्त किया गया है। प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार यह रीस्ट्रक्चरिंग तेज गति से कर रही है।

 सीनियर अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां

  • तबादला सूची में कई शीर्ष अधिकारियों को उनकी मौजूदा भूमिका के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।
  • योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव के. सेंथिल कुमार को अब SC Cooperative Development Corporation के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को Road Construction Department का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  • नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को Food & Consumer Protection Department का सचिव बनाया गया है। वे फिलहाल IT Department और BELTRON के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे।

सचिव स्तर पर बड़ा फेरबदल

कई विभागों में सचिवों की अदला-बदली करते हुए उन्हें नई भूमिकाएं प्रदान की गई हैं।

  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा को Gramin Karya Vibhag का सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही वे Enquiry Commissioner, Mining Commissioner, और Mineral Development Corporation के MD का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
  • पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार पुटकलकट्टी को स्थानांतरित कर Urban Development Department का सचिव बनाया गया है। वे Metro Rail Corporation के MD की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे।

ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को हटाया गया

सरकार ने निर्णायक कदम उठाते हुए ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव सरवनन एम. को उनके पद से हटा दिया है। उन्हें आदेश दिया गया है कि वह तुरंत सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान दें। सरकार का यह कदम दर्शाता है कि नई टीम प्रशासनिक जवाबदेही और विभागीय दक्षता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static