भोजपुर में बड़ी वारदात, छुट्टी पर आए पुलिसकर्मी की गला रेतकर हत्या; खून से लथपथ शव देख परिजनों की निकली चीख
Saturday, Dec 20, 2025-05:01 PM (IST)
Bhojpur Crime News: बिहार के भोजपुर जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां पर बदमाशों ने एक हवलदार की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
खून से लथपथ शव देख परिजनों की निकली चीख
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवतपुर गांव की है। मृतक की पहचान भगवतपुर गांव निवासी पशुपति नाथ तिवारी (60 वर्षीय) के रूप में हुई है। वे झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि पशुपति नाथ सोमवार को ही छुट्टी लेकर अपने पैतृक गांव आए थे। शुक्रवार की रात को वह अपने कमरे में सो रहे थे, तभी बदमाशों ने उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। शनिवार सुबह परिजन जब उन्हें जगाने के लिए कमरे में पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर सन्न रह गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
इलाके में मचा हड़कंप
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

