Road Accident: अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, दोनों की मौत: इलाके में मातम का माहौल
Friday, Dec 06, 2024-01:09 PM (IST)
पटना: बिहार में पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र में गुरुवार को ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाइक पर सवार दो लोग जा रहे थे। इस दौरान औंटा गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान मोकामा के वार्ड नंबर 25 निवासी पंकज कुमार और हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। ट्रक को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।