Chhapra News: सांप के काटने से महिला समेत 2 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Tuesday, Sep 23, 2025-03:19 PM (IST)

Chhapra News: बिहार के सारण जिले में सांप के डसने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के गौरा थाना क्षेत्र के मोथहा गांव निवासी रमाशंकर सिंह की पत्नी श्रीमती देवी (78) अपने घर में काम कर रही थी। इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने बताया कि जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला गांव निवासी कमलेश कुमार सिंह (41) अपने खेत में काम कर रहा था। इस दौरान विषैले सांप ने उसे डस लिया। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दोनों थाना की पुलिस इस मामले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।