Tutla Bhawani Temple:12 करोड़ की परियोजना से तुतला भवानी का होगा कायाकल्प

Monday, Sep 22, 2025-07:22 AM (IST)

पटना: रोहतास जिले के प्रसिद्ध धार्मिक और प्राकृतिक आस्था स्थल तुतला भवानी अब एक नए रूप और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होने जा रहा है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से यहां का कायाकल्प होने जा रहा है। इसका शिलान्यास वन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने रविवार को किया। 

PunjabKesari

तुतला भवानी मंदिर केवल धार्मिक दृष्टि से ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि अपने प्राकृतिक सौंदर्य से भी लागों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन खराब रास्ते जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी लोगों के लिए परेशानी का कारण थी। अब इस परियोजना से यहां की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। 

बिहार सरकार के इस परियोजना के तहत मंदिर जाने वाले रास्ते को सुदृढ़ किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सुरक्षा और निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा चेंजिंग रूम और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

आगंतुकों की सुविधा और आकर्षण बढ़ाने के लिए यहां 100 मीटर लंबा वॉकवे ब्रिज बनाया जाएगा, जिससे श्रद्धालु और पर्यटक मंदिर तक सुगमता से पहुंच सकेंगे। साथ ही, भव्य मुख्य द्वार और आधुनिक एंट्रेंस गेटवे का भी निर्माण होगा, जो आगंतुकों का स्वागत करेगा।

PunjabKesari

पर्यावरण संरक्षण और ऊर्जा बचत को ध्यान में रखते हुए यहां सोलर सिस्टम की व्यवस्था भी होगी। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए आसपास दुकानों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें आगंतुकों को जरूरी वस्तुएं आसानी से उपलब्ध होंगी। इससे स्थानीय लोगों को भी आय का साधन मिलेगा और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

इस कायाकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य तुतला भवानी को धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में नई पहचान दिलाना है। विभाग का मानना है कि इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद यहां आगंतुकों की संख्या में बड़ी बढ़ोतरी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static