सीतामढी में 7.440 किमी सड़क के चौड़ीकरण के लिए 27.04 करोड़ मंजूर  :सम्राट चौधरी

Thursday, Sep 18, 2025-10:03 PM (IST)

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि सीतामढ़ी जिले के सिसौला-बसंतपट्टी मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की गई है। 7.440 किलोमीटर लंबी यड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण पर 27.04 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि पथ निर्माण की इस योजना को  वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूरा करने का लक्ष्य है। जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। 

चौधरी ने कहा कि योजना के कार्यान्वयन की जिम्मेदारी पथ प्रमंडल, सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता को दी गई है। इस की प्रगति की नियमित प्रतिमाह समीक्षा मुख्य अभियंता (अनुश्रवण) एवं मुख्य अभियंता (उत्तर), पथ निर्माण विभाग, पटना करेंगे।

उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि सड़क परियोजना पूर्ण होने पर आवागमन आसान होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार सड़क और पुल-पुलिया  जैसे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में जुटी है। 

चौधरी ने कहा कि लालू-राबड़ी राज के ‘गड्ढे में सड़क या सड़क में गड्ढा’ वाले दौर से निकलकर आज बिहार में शानदार और मजबूत सड़क नेटवर्क तैयार है। ये पूरे देश के लिए भी नजीर साबित हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static