भारी बारिश के बीच दर्दनाक हादसा... 9 वर्षीय बच्ची की मौत, मची चीख-पुकार; 4 की हालत गंभीर;
Monday, Oct 06, 2025-12:07 PM (IST)

Bihar Weather Update: बिहार के रोहतास जिले से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भारी बारिश के बीच मकान की छत गिरने से कई बच्चे मलबे में दब गए। इनमें एक 9 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
पानी का नजारा देखते समय हादसा
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के डेहरी प्रखंड की है। मृतक बच्ची की पहचान देवरिया गांव निवासी उदय बैठा की पुत्री अन्नू राज (9) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि देवरिया गांव में शनिवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। इसी दौरान कई बच्चे एक पुराने मकान की छत पर चढ़कर पानी का नजारा देख रहे थे। तभी अचानक मकान की छत भरभराकर गिर गई। छत गिरते ही सभी बच्चे मलबे में दब गए।
मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आनन-फानने में लोगों ने सभी बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला। लेकिन अन्नू राज की मौत हो गई थी। अन्य बच्चों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। इनमें चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
नालंदा में भयानक सड़क हादसा, 2 बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत...दो युवकों की दर्दनाक मौत; मची चीख-पुकार
