गणतंत्र दिवस को लेकर बिहार मेें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
Wednesday, Jan 26, 2022-09:00 AM (IST)

पटनाः गणतंत्र दिवस को देखते हुए पटना समेत बिहार के सभी जिलों में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। पटना के गांधी मैदान में होने वाले मुख्य राजकीय कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार से ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी। राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
प्रमुख चौक चौराहों पर जहां अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है वहीं सार्वजनिक स्थलों पर भी एहतियात के तौर पर पैनी नजर रखी जा रही है। मुख्य समारोह स्थल ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार के कई विभागों की झांकियों की प्रस्तुति होगी। इसके लिए झांकियां लगभग बनकर तैयार हो गई हैं। झांकियों को अंतिम रूप देने में कलाकार लगे हुए हैं। किसी अनहोनी की आशंकाओं और सुरक्षा द्दष्टिकोण से डॉग और बम स्क्वायड की टीम झांकियों के चप्पे चप्पे की तलाशी करते नजर आ रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। राज्यपाल फागू चौहान द्वारा तय समय पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम होना है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Pawan Singh की जान को खतरा! बिहार चुनाव से पहले मिली Y+ सिक्योरिटी, सुरक्षा में तैनात रहेंगे 11 जवान
