बक्सर में दिनदहाड़े ATM लूट की कोशिश कर रहे थे 3 लुटेरे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Thursday, Jan 06, 2022-01:31 PM (IST)

बक्सरः बिहार में आए दिन अपराधी एटीएम लूट की बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में बक्‍सर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिन-दहाड़े एटीएम तोड़ते तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही पुलिस लुटेरों से पूछताछ करने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, शहर के पीपी रोड स्थित मिलाप होटल के नीचे मौजूद एसबीआई एटीएम की है, जहां बुधवार सुबह करीब 9 बजे तीन युवक घुसे। जब काफी देर तक युवक बाहर नहीं निकले तो स्थानीय लोगों ने वहां जाकर देखा कि एटीएम खुला पड़ा है। वहीं एटीएम तोड़ते तीन युवकों को स्थानीय नागरिकों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि लोगों की सूचना पर तीन लोगों गिरफ्तार किया गया है। इन लोगों ने एक दिन पहले एटीएम का रेकी की थी। गिरफ्तार युवक छपरा जिले के रहने वाले हैं जिनकी पहचान रवि कुमार, शिवम कुमार और प्रकाश कुमार के रूप में की गई है। रंजीत कुमार ने बताया कि अपराधियों से पूछताछ कर उनके साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द कई अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static