दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाश, मालिक-कर्मचारियों को बनाया बंधक...फिर 2 लाख लूटकर हुए फरार
Sunday, Dec 21, 2025-12:46 PM (IST)
Samastipur News: बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार की शाम आभूषण की दुकान से दो लाख रूपए के जेवरात लूट लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के खजुरी चौक स्थित सचिन ज्वेलर्स पर दो अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दुकान के मालिक और कर्मचारियों को कब्जे में लिया। इसके बाद अपराधी दुकान से करीब दो लाख रूपये का जेवरात लूटकर फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

