Muzaffarpur News: दिनदहाड़े CSP संचालक से लाखों की लूट, इलाके में दहशत का माहौल

Monday, Dec 22, 2025-04:06 PM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक से करीब 2.25 लाख रुपये लूट लिए। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के पास लूट की इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़वन निवासी सीएसपी संचालक अंकुर कुमार अपने घर से मड़वन चौक स्थित सीएसपी केंद्र जा रहे थे। इसी दौरान एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट- 2 मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। 

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान चला रही है। डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static