VIDEO: इस साल बाजारों में मुजफ्फरपुर की शाही लीची देर से आएगी, जानिए वजह
Friday, Apr 28, 2023-11:54 AM (IST)
मुजफ्फरपुर: लीची का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है और जब बात शाही लीची की हो तो कहना ही क्या। इसके रंग से लेकर स्वाद तक आपको अपनी तरफ आकर्षित करती हैं। आज कोलकाता एयरपोर्ट से मुंबई के लिए लीची का पहला खेप रवाना चुका है, लेकिन पूरी दुनिया में मशहूर बिहार के मुजफ्फरपुर की शाही लीची के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। लीची प्रेमियों को आखिर क्यों करना होगा इंतजार और भारत में कहां-कहां पर लीची की खेती होती है इसकी अहम जानकारियां भी आपको देते हैं...