तेजस्वी सहित इन नेताओं ने नीतीश से की मुलाकात, जाति आधारित जनगणना को लेकर दी लिखित सूचना

7/30/2021 3:22:18 PM

 

पटनाः राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने विधानसभा पहुंचे।
PunjabKesari
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि एनडीए सरकार ने हमारी वर्षों की लंबित मांग जातीय जनगणना नहीं करवाने की लिखित सूचना दी है। बिहार विधानसभा से हम 2 बार सर्वसम्मिति से इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर चुके है। मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस संदर्भ में उनके नेतृत्व में सर्वदलीय कमेटी का प्रधानमंत्री जी से मिलने का अनुरोध किया।
PunjabKesari
राजद नेता ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जाति आधारित जनगणना के विषय पर बातचीत हुई। इस तरह की मतगणना हो जाने से उनके जनकल्याण के लिए बजट में प्रावधान रखे जा सकेंगे। ये जानकारी ना केवल सरकारों को बल्कि लोगों को भी होनी चाहिए कि आखिर उनकी जाति की कितनी आबादी है।
PunjabKesari
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश को पीएम मोदी के साथ जाति आधारित जनगणना की मांग को आगे बढ़ाना चाहिए। वह आज दिल्ली जा रहे हैं और 2 अगस्त को वह पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। नहीं तो सीएम अपने खर्चे पर जातिगत जनगणना करवाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static